Bihar News: बिहार के लोगों को चुनावी साल में बढ़कर एक सौगातें दी जा रही है। इस क्रम में बिहार के मधुबनी जिले को दो रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। अब यात्रियों को इन दोनों रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट के जैसी तमाम सुविधाएं मिलेगी। जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से मधुबनी को 20 करोड़ और जयनगर स्टेशन को 17 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जिससे मधुबनी और जयनगर रेलवे स्टेशन का विकास कार्य तेजी से चल रहा है।

मधुबनी रेलवे स्टेशन को सुंदर और बड़ा बनाने का काम तेजी से चल रहा है। पहले स्टेशन और सामने की सड़क पर एक जैसा फर्श था, जिससे बारिश में पानी जमा हो जाती थी। लेकिन अब नई तकनीक से स्टेशन परिसर को तैयार किया जा रहा है। इसके तहत स्टेशन परिसर में 40 फीट चौड़ा फर्श बनाया जा रहा है, ताकि बारिश का पानी जमा न हो सके। वहीं एक और ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, जिससे यात्री प्लेटफॉर्म के एक ओर से दूसरी ओर आसानी से जा सकें। इस स्टेशन पर दो मंजिला इमारत बनाई जा रही ह, जिसमें नई टिकट खिड़कियां, बैठने की जगह (यात्री शेड), पीने के पानी की सुविधा और शौचालय होंगे के साथ यात्री आवास और विश्राम गृह रहेंगे। वहीं स्टेशन का मुख्य गेट अब हनुमान मंदिर के ठीक सामने बनेगा, जिससे यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में सुविधा होगी।


वहीं देश के उत्तर दिशा में भारत नेपाल सीमा पर स्थित आखिरी स्टेशन जयनगर का भी विकास और विस्तार तेजी से किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब 17 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक लुक दिया जा रहा है। जिसमें यात्रियों को बेहद खास सुविधाएं दी जाएंगी। स्टेशन को नया लुक देने की कोशिश लगातार की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल तक काम पूरा हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार जयनगर रेलवे स्टेशन मधुबनी स्टेशन से ज्यादा बड़ा और शानदार होगा। जहां 7 पटरी लाइनें हैं। आखिरी स्टेशन होने कारण यहां रेल गाड़ी, स्टाफ और सुरक्षा का दबाव ज्यादा रहता है। यहां से लगभग सभी जगहों के लिए ट्रेनें खुलती हैं। जिसके कारण यहां आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में पार्किंग सुविधा और बरसात में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए स्टेशन परिसर को ऊंचा किया जा रहा है।


आपको बता दें कि, 17 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस रेलवे स्टेशन की जलभराव की समस्या से निजात, यात्री आवास, टिकट काउंटर, विश्रामगृह और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। यहां रेलवे स्टाफ के लिए अलग कमरे की व्यवस्था होगी।

