Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में शादी से पहले दूल्हे की संदिग्ध मौत, पिता ने पड़ोसी पर लगाया जहर देकर हत्या का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Crime : समस्तीपुर में शादी से पहले दूल्हे की संदिग्ध मौत, पिता ने पड़ोसी पर लगाया जहर देकर हत्या का आरोप.

 

Samastipur Crime : समस्तीपुर के उजियारपुर से एक सनसनी खेज घटना सामने आई है, जहां निकाह से महज 7 घंटे पहले ही एक दूल्हे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों उसकी बड़ी मां यानि चाची पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव की है। मृतक की पहचान मोहम्मद इलियास के बेटे 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली हुसैन के रूप में हुई है।

 

मृतक युवक के पिता मोहम्मद इलियास ने बताया कि बेटे की शादी गांव में ही रहने वाली लड़की से तय की गई थी। वो मेरी भाभी हसीबुल खातून की बहन की बेटी है। आरोपी महिला नहीं चाहती थी कि उसकी बहन की बेटी हमारे घर में आए।

 

पिता के अनुसार, वो अपने छोटे बेटे को लेकर निकाह के लिए कुछ सामान लाने बाजार गए थे। वहीं मृतक की मां पड़ोसियों के पास गई थी। परिजनों का आरोप है कि युवक को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मोहम्मद इलियास और उसकी भाभी हसीबुल खातून के बीच पहले से जमीन विवाद भी चल रहा है।

इलियास ने बताया कि जब वह बाजार से निकाह की खरीदारी कर वापस घर पर आया तो देखा कि मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अली हुसैन मुंह के बल गिरा पड़ा था और मुंह से झाग निकल रहा था। वहीं घटना के बाद आरोपी महिला अपने पति और बेटे-बेटी के साथ फरार हो गई है।

इस मामले में उजियारपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत जहर से हुई है या आत्महत्या किया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।