Bihar Election 2025 : समस्तीपुर जिले में विशेष सघन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची की शुद्धता के लिए अभियान शुरू हो गया है। यह पुनरीक्षण कार्य 25 जुलाई तक चलेगा। सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, ताकि अभियान की निगरानी की जा सके। मतदाता पुनरीक्षण कार्य विवाद मुक्त रहे, इसके लिए गुरुवार को कर्पूरी सभागार में राजनीतिक दलों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम रोशन कुशवाहा ने दीप जलाकर किया।

इस कार्यशाला में राजद के अलावा लोजपा रामविलास, कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, सीपीआई, सीपीएम, हम, आप, वीआईपी आदि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और उनके बीएलए शामिल हुए।

इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि अगर आपके मोहल्ले, गांव या वार्ड में किसी गलत व्यक्ति ने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लिया है, तो इसकी सूचना अपने बीएलओ को दें। मतदाता पुनरीक्षण सूची को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले हर व्यक्ति के नाम का अलग से फॉर्म उनके परिवार तक पहुंचाया जा रहा है, जिसे बीएलओ द्वारा ऑनलाइन भरकर अपडेट किया जाएगा। उनका नाम नहीं हटाया जाएगा। जो लोग कमाने के लिए राज्य में रहते हैं, लेकिन उनका परिवार यहीं है, तो उनका भी फॉर्म भरकर अपडेट किया जाएगा। राज्य में रहने वाले सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम हटाया जाएगा, जिनका पूरा परिवार यहां से दूसरे राज्यों में चला गया है।


बीएलओ हर दिन घरों तक पहुंचाएंगे 50 फॉर्म :
सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में हर दिन 50-50 फॉर्म घरों तक पहुंचाना है। यह काम 25 जुलाई तक पूरा करने को कहा गया है। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं है। वह सिर्फ भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
महादलित बस्ती में जहां शिक्षा का स्तर काफी कम है, अगर शैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं है, तो इसके लिए महादलित मोहल्ले में उपलब्ध विकास पंजी को मंजूरी दी गई है। वहां विकास पंजी में दर्ज नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा।

व्यक्ति को सिर्फ आयु सत्यापन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता सूची का प्रारूप 30 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। इस पर लोग दबाव और आरोप लगा सकते हैं, जिसका समाधान किया जाएगा। जो लोग अपना नाम अपडेट नहीं करा पाए हैं, वे फॉर्म 6 जमा करके मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

