Bihar News : बिहार के बेगूसराय में एक शादीशुदा महिला की लाश फंदे से लटकी मिली। वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए पटना से आई थी। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन एक महीने में वो ससुराल से भागकर अपने बॉयफ्रेंड के पास आ गई थी। बाद में मामले को लेकर पंचायती हुई। पति ने साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद वो अपने माता-पिता के साथ पटना में रहती थी।

घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गांव का है। मृतका की पहचान 22 साल की हिना कुमारी के रूप में हुई है, जो न्यू जाफर नगर गांव के रहने वाले मुकेश राय की बेटी थी। इस मामले में महिला के परिजनों का कहना है कि शनिवार की रात प्रेमी के बुलाने पर वो बेगूसराय पहुंची। प्रेमी ने रविवार को उसे अपने घर में रखा। इसके बाद सोमवार सुबह प्रेमी के घर से 200 मीटर दूर महिला के अपने घर में फंदे से लटकी उसकी लाश मिली।

हिना के चचेरे भाई सचिन कुमार ने बताया कि ‘नीरज और उसके परिवार ने ही मेरी बहन की हत्या करके उसकी लाश को घर में लटका दिया। हिना के हाथ पर ब्लेड से काटे जाने के निशान मिले हैं, हाथ पर भी काटे जाने के निशान हैं। साथ ही उसका पैर जमीन पर रखे हुए एक बोरे से टिका हुआ था। सोमवार सुबह हमें घटना की जानकारी हुई।

पिता ने आरोप लगाया कि हिना के बेगूसराय आने के बाद नीरज, उसके पिता मनोहर राय, मां रेणु देवी ने मिलकर उसे मार दिया और घर में फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। इस मामले में मृतका के पिता की ओर से दिए गए आवेदन में महिला के प्रेमी, भाई, माता-पिता समेत एक अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। फिलहाल प्रेमी, उसका भाई और पिता फरार है।


DSP नेहा कुमारी ने बताया- ‘सोमवार को साहेबपुर कमाल थाने को लाश मिलने की सूचना मिली थी। बंद कमरे में लड़की का फंदे से लटकती लाश मिली है। मृतका के हाथ पर कट का निशान था, उसकी भी जांच की जा रही है। उस समय पता चला कि परिजन यहां नहीं रहते हैं तो लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में परिजनों ने हत्या कर लटका दिए जाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या या हत्या का खुलासा हो सकेगा। मौके से ब्लेड बरामद की गई है।


