Bihar

Bihar Govt. School : सरकारी स्कूलों के रात्रि प्रहरी का मानदेय 10 हजार होगा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar Govt. School : सरकारी स्कूलों के रात्रि प्रहरी का मानदेय 10 हजार होगा.

 

राज्य के नौ हजार उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के रात्रि प्रहरी के मानदेय में करीब 67 फीसदी की वृद्धि यानी प्रतिमाह 10 हजार रुपये होगी।

 

शिक्षा विभाग ने रात्रि प्रहरी के मानदेय में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार किया है। अभी रात्रि प्रहरी को 6 हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहे हैं।

शिक्षा विभाग का प्रस्ताव राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद लागू होगा। माना जा रहा है कि दो माह के अंदर ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले ही मानदेय बढ़ा दिया जाए।

दरअसल, रात्रि प्रहरी की जिम्मेदारी स्कूलों में स्थापित कंप्यूटर, बैट्री, सहित अन्य सामान की सुरक्षा करना है। विद्यालय परिसर में रात्रि के समय किसी प्रकार की गलत गतिविधि को रोकने की भी इनकी जिम्मेदारी है।

हाईस्कूलों में कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी लगाए जाने के बाद कई जगहों से चोरी होने की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने रात्रि प्रहरी रखने का निर्णय लिया था।