Railway JTBS Bharti 2025 : भारतीय रेलवे 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए खास नौकरी लेकर आया है। पूर्व मध्य रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल और सोनपुर रेल मंडल के 33 रेलवे स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग एजेंट (JTBS) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे की इस पहल से बेरोजगार युवाओं को न सिर्फ रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि यात्रियों को टिकट खरीदने में भी सुविधा होगी।
इन रेलवे स्टेशनों पर होगी तैनाती:
इस भर्ती के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेशन पर साधारण टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने का अधिकार दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे द्वारा समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी, दलसिंहसराय, उजियारपुर, पूसा, विद्यापतिनगर, मोहिद्दीनगर, कर्पूरीग्राम समेत रेल मंडल के कुल 33 रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
इसके अलावा सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, महेशखूंट, सेमापुर, दिघवारा, बछवाड़ा, काढ़ागोला, देसरी, कुरसेला, महनार रोड, लखमीनिया, नारायणपुर, गरौल, लाखों, भगवानपुर, तेघड़ा जैसे स्टेशनों पर भी इनकी नियुक्ति की जाएगी।
बुकिंग एजेंट को टिकट पर मिलेगा कमीशन:
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह कमीशन आधारित नौकरी होगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रत्येक यात्री टिकट पर 2 रुपये और मासिक सीजन टिकट पर 5 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। उन्हें तीन साल के लिए यह जिम्मेदारी दी जाएगी और उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहने पर उनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। हालांकि, अगर उनका काम संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उन्हें बीच में हटाया भी जा सकता है।
10 वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन:
इस योजना के तहत मैट्रिक पास युवा आवेदन कर सकते हैं। हालांकि टिकट बुकिंग का काम शुरू करने के लिए उन्हें अपने टर्मिनल उपकरण, सीपीयू, कीबोर्ड, प्रिंटर और नेटवर्क पैनल का खर्च खुद ही उठाना होगा। प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं एजेंटों की होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को 9 अप्रैल तक अपना आवेदन जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया सोनपुर रेल मंडल के माध्यम से पूरी की जाएगी।
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो…
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आ रहा…