Samastipur

Samastipur Breaking : समस्तीपुर में 3 दिनों से प्रेमी के घर रखे शव से उठने लगी दुर्गंध.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Breaking : समस्तीपुर में 3 दिनों से प्रेमी के घर रखे शव से उठने लगी दुर्गंध.

 

 

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगौरा गांव में एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रेम-प्रसंग से जुड़ा यह मामला अब सामाजिक और कानूनी बहस का विषय बन गया है। मृतका का शव कथित प्रेमी के घर पर मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।

   

मृतका, जो मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के मलाह टोली की निवासी थी, का शव उसके मायके में फांसी के फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम के बाद शव को महिला के मामा के हवाले कर दिया गया था, लेकिन जब शव उसके प्रेमी के गांव पहुंचा तो स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा।

बताया जा रहा है कि मृतका के शव को उसके प्रेमी बाबुल कुमार के घर के बाहर रख दिया गया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रेमी के परिवार के फरार होने से स्थिति और भी जटिल हो गई।

स्थानीय मुखिया सुनील पासवान, सरपंच दिनेश पासवान, और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मृतका के परिवार से बातचीत कर शव के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने में जुटे थे। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की।

चकमेहसी थाना पुलिस के साथ-साथ मुजफ्फरपुर जिले की हत्था थाना पुलिस भी इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए थी। सदर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी और सीओ शशि रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Leave a Comment