Patna Metro: पटना के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से हो रही. 15 अगस्त को पटनावासियों को मेट्रो की सौगात देने की बात बिहार सरकार की ओर से कही गई है. जिसके बाद मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए निर्माण एजेंसियां दिन-रात दो शिफ्ट में काम कर रही हैं.

तीन ट्रायल रन की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो की शुरुआत के पहले पूरे तीन ट्रायल रन लेने की तैयारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि, इस महीने के अंत तक पहला ट्रायल रन किया जायेगा. जबकि 10 अगस्त तक अंतिम ट्रायल रन होने की संभावना है. इसके लिए तीन बोगियों की एक रैक पिछले दिनों ही पुणे से पटना पहुंच चुकी है.

किराए पर भी जल्द होगा फैसला
इधर, पटना मेट्रो में सफर करने पर लोगों को कितना किराया देना होगा, इसका भी फैसला जल्द होने वाला है. दरअसल, मेट्रो रेल निगम ने मेट्रो के लिए सस्ती बिजली की मांग की है. इसी को लेकर बिहार विद्युत विनियामक आयोग में 22 जुलाई को सुनवाई हुई है और अब फैसला सुरक्षित रखा गया है. जल्द ही किराया तय कर दिया जायेगा.

इन 4 स्टेशनों को दिया जा रहा अंतिम रूप
पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन है. इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आइएसबीटी शामिल है. शुरुआती दौर में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन किया जायेगा. इन चार स्टेशनों को अंतिम रूप देने का काम पूरा किया जा रहा है. स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण, गेट प्रणाली आदि लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है.


प्राथमिक कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा
बता दें कि, 15 अगस्त को परिचालन के लिए तैयार पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है. मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक कुल 6.2 किमी लंबे रूट पर ट्रैक बिछ गए हैं. ट्रैक पर ऊपर लगे बिजली तार का काम 72 घंटे में पूरा हो जायेगा. डिपो में मेट्रो के वाशिंग और मेंटेनेंस पिट के साथ कंट्रोल रूम, विद्युत सब-स्टेशन, वर्कशॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड और ट्रैक यूनिट का काम भी लगभग पूरा हो गया है.


