Bihar

Samastipur

LNMU Mithila University : समस्तीपुर सहित कई कॉलेजों में बदले गए प्रभारी प्रधानाचार्य.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

LNMU Mithila University : समस्तीपुर सहित कई कॉलेजों में बदले गए प्रभारी प्रधानाचार्य.

 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में हाल ही में 15 स्थायी प्रधानाचार्यों की नियुक्ति के बाद कॉलेजों के प्रभार में बड़ा बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस फेरबदल के तहत कई कॉलेजों के प्रभारी प्रधानाचार्य बदले गए हैं, वहीं कुछ कॉलेजों में वरीय शिक्षकों को नया प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है।

 

ये हुए प्रमुख बदलाव:


आरएन कॉलेज, पंडौल: राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार चौधरी को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें जेएमडीपीएल कॉलेज, मधुबनी से आरएन कॉलेज में प्रतिनियुक्त किया गया है। कॉलेज की पूर्व प्रभारी डॉ. आरती प्रसाद को आयोग से चयनित होने के बाद बीएम कॉलेज, रहिका में स्थायी प्रधानाचार्य पद पर पदस्थापित किया गया है।

वीएसजे कॉलेज, राजनगर: अर्थशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविंद्र नाथ तिवारी को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है। वे मूल रूप से एएनडी कॉलेज, समस्तीपुर के शिक्षक हैं और अभी एमकेएस कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य का दायित्व निभा रहे थे। वीएसजे कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रो. जीवानंद झा अब सीएमबी कॉलेज, ड्योढ़ में स्थायी प्रधानाचार्य बने हैं।

सीएम साइंस कॉलेज: आयोग से चयनित डॉ. संजीव कुमार मिश्रा को यहां स्थायी प्रधानाचार्य बनाया गया है। वर्तमान प्रभारी प्रो. दिलीप कुमार चौधरी को इस प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। प्रो. चौधरी फिलहाल विवि के पीजी रसायन विभाग के अध्यक्ष हैं। अब उन्हें सीएम लॉ कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है।

आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय: एपीएसएम कॉलेज, बरौनी के प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार को आरबी कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें आरबी कॉलेज में प्रतिनियुक्त किया गया है। डॉ. कुमार के स्थान पर एपीएसएम कॉलेज का प्रभार अब वरीय शिक्षक को सौंपने का निर्देश दिया गया है। आरबी कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रो. संजय झा को अब एचपीएस कॉलेज, मधेपुर का स्थायी प्रधानाचार्य बनाया गया है।

बीएमए कॉलेज, बहेड़ी: जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर के रसायन शास्त्र के प्रो. कुशेश्वर यादव को बीएमए कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल को बीएमए कॉलेज के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

यूपी कॉलेज, पूसा: एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी के प्रभारी डॉ. शशि भूषण कुमार को यूपी कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें वहां प्रतिनियुक्त किया गया है। डॉ. कुमार को एएनडी कॉलेज का प्रभार वरीय शिक्षक को सौंपने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. बिरेंद्र कुमार चौधरी को यूपी कॉलेज के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।