Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेन के परिचालन में विस्तार, अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अब सोमवार को भी चलेगी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेन के परिचालन में विस्तार, अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अब सोमवार को भी चलेगी.

 

समस्तीपुर के रास्ते अहमदाबाद और उधना जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। इन दोनों ट्रेनों के अवधि में विस्तार किया गया है। समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यह विस्तार दिया गया है।

 

गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को और गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को खुलेगी।

अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के मद्देनजर लिए गए ब्लॉक के कारण वर्तमान में गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल का आंशिक समापन वटवा स्टेशन पर किया जा रहा है।

जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन का विस्तार

गाड़ी सं. 09031 के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे उधना से 03.08.2025 से 28.09.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी ।

गाड़ी सं. 09032 जयनगर से 04.08.2025 से 29.09.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी ।