मुख्यमंत्री 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत शुक्रवार की शाम बस स्टैंड क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत यह शिविर लगाया गया है।

इसके माध्यम से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई माह से 125 यूनिट मुफ्त बिजली के लाभ की जानकारी दी जा रही है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि शिविर में उपभोक्ता अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। जुलाई माह में 71,549 उपभोक्ताओं में से लगभग 56,125 लोगों की 125 यूनिट बिजली खपत माफ की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 125 यूनिट के बाद खपत पर सामान्य दर से शुल्क लिया जाएगा।

शिविर में शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं ने इस जानकारी में गहरी रुचि दिखाई। 125 यूनिट मुफ्त बिजली के अलावा लोगों ने इससे संबंधित अन्य समस्याओं व उनके समाधान पर भी चर्चा की।


इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता इंतजार अहमद, राजस्व शिवकुमार, लेखा पदाधिकारी मनीष कुमार, कनीय अभियंता विद्यासागर सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे।


