Samastipur

SAMASTIPUR MLA : समस्तीपुर विधायक शाहीन ने बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों को उठाया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

SAMASTIPUR MLA : समस्तीपुर विधायक शाहीन ने बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों को उठाया.

 

समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधान सभा तारांकित प्रश्न संख्या — 17/15/675 के द्वारा गरीबों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपलब्ध कराने की मांग बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से की l

 

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित नहीं होने से गरीबों के स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है l जिसका प्रतिकूल प्रभाव लोगो के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है l बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदन को बतलाया कि राज्य सरकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उत्क्रमित करते हुए नए भवन के निर्माण किए जाने की योजना है l

उक्त स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध करानें हेतु समाहर्ता समस्तीपुर से विभागीय पत्रांक –391(10), दिनांक 19.03.25 द्वारा अनुरोध किया गया था l पुनः विभागीय पत्रांक 822 (10), दिनांक 19.07.25 द्वारा स्मारित किया गया है l भूमि उपलब्ध होने के उपरांत विहित प्रक्रिया अनुसार निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी l

वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मतदाता पुनरीक्षण पर रोक लगाने, आरक्षण की सीमा को बढ़ाने, ततमा-तांती समाज को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने, कुम्हार भाइयों की पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए माटी कला बोर्ड का गठन करने, लोहार समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने, जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की कमीशन की राशि को बढ़ाने व उन्हें 25 हजार रूपये मानदेय देने तथा बिहार में बढ़ते हुए अपराध पर रोक लगाने की मांग सरकार से की है l