Bihar

Bihar News : पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए भूमि मापी का काम शुरू, 282 किलोमीटर लंबी होगी सड़क.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए भूमि मापी का काम शुरू, 282 किलोमीटर लंबी होगी सड़क.

 

Bihar News : बिहार स्टेट ग्रीनफील्ड हाईवे के अंतर्गत पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे सड़क निर्माण के लिए भूमि मापी का काम शुरू हो गया है। अब भूमि का सीमांकन कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार, यह सड़क सहरसा जिले के सौरबाजार क्षेत्र की चार पंचायतों रामपुर, रौता खेम, सुहथ, कठिनैया पंचायत के विभिन्न गांवों से होकर गुजरेगी। जिन राजस्व गांवों से होकर यह सड़क गुजरेगी उनमें रहुआ, कबेला, कबेला चक, भादा, रौता खेम, रौता बंशी, सुहथ, फौरसाहा गांव शामिल हैं।

इसके अलावा, इस सड़क के अगल-बगल कई अन्य गांव भी शामिल हैं, जिनसे होकर सड़क का निर्माण होना है। सड़क निर्माण के लिए भूमि मापी कर रहे अमीन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सड़क निर्माण के लिए उपलब्ध कराए गए नक्शे के बारे में विवरण तैयार किया जा रहा है।

सड़क जिस ज़मीन से होकर गुज़रेगी, वह किसका खतियान है, किसके नाम पर खतियान चल रहा है, इन सबकी जानकारी जुटाई जा रही है। सड़क के लिए अधिग्रहित ज़मीन की चौड़ाई 90 मीटर यानी 292 फ़ीट होगी।

जानकारी के अनुसार, यह ग्रीनफ़ील्ड हाईवे बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग पर हनुमान नगर चकला और अर्राहा गाँव से होकर गुज़रेगा। इस काम में अंचल अमीन अजय कुमार, गायत्री कुमारी, राजस्व कर्मचारी संजीत कुमार और अन्य कर्मचारी लगे हुए हैं।

282 किलोमीटर लंबी होगी सड़क:

पटना-पूर्णिया ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे एक छह लेन वाला ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे है जो बिहार में पटना और पूर्णिया के बीच बन रहा है। यह 282 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण के बाद यात्रा का समय कम हो जाएगा और यह सड़क यात्रा के समय को सात से आठ घंटे से घटाकर तीन से साढ़े तीन घंटे कर देगी।