Samastipur News : समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर में सोमवार को मरगंग नदी में डूबने से एक 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बिंद बोचहा पंचायत स्थित बोचहा गांव के धर्मेंद्र राय के बेटे अभिमन्यु राज (3) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि अभिमन्यु घर के दरवाजे के सामने ही खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह लोगों के आंखों से ओझल हो गया। इसके बाद लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

जिसके बाद में लोगों को आशंका हुई कि कहीं की ओर तो नहीं चला गया। इसके बाद कुछ लोगों ने नदी में भी तलाशना शुरू कर दिया। इसी क्रम में बच्चे का शव नदी से बरामद कर किया गया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।


घटना के सूचना पर पहुंचे मोहिउद्दीन नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।इस संबंध में मोहिउद्दीननगर नगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि बच्चे की नदी में डूबने से मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।



