Samastipur

Samastipur Mahila Thana : 20 हजार घूस लेने वाली समस्तीपुर महिला थाने की थानेदार की कहानी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Mahila Thana : 20 हजार घूस लेने वाली समस्तीपुर महिला थाने की थानेदार की कहानी.

 

Samastipur Mahila Thana : समस्तीपुर जिले में महिला थाने की थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपए घूस लेते हुए विजिलेंस ने 19 जुलाई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। SP अरविंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुतुल को निलंबित कर दिया है।

 

पुतुल कुमारी 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत से यह नौकरी पाई थी। उनके पिता ओम प्रकाश प्रसाद गांव के सरपंच हैं। पुतुल परिवार में अकेली हैं, जिन्हें सरकारी नौकरी मिली थी। फिलहाल लालच की वजह से उनका करियर दांव पर लग गया है। पुतुल काशीपुर मोहल्ले में किराए के मकान में अकेले रहती थीं। हाल ही में उनका ट्रांसफर मधुबनी हुआ था, लेकिन वहां जॉइन करने से पहले ही वह गिरफ्तार हो गईं।

पीड़ित वार्ड सदस्य ने बताया पूरा मामला :

वार्ड सदस्य राजीव रंजन ने बताया कि उनकी पड़ोसी पूजा कुमारी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूजा ने उनके पेड़-पौधे तोड़े और विरोध करने पर मां-बाप को गालियां दीं। इस पर राजीव ने 18 जून को मुफस्सिल थाना में शिकायत दी थी। दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई हुई और मामला शांत हुआ। लेकिन खुन्नस में पूजा ने 26 जून को महिला थाना में राजीव पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए आवेदन दे दिया।

30 जून को महिला थाना से नोटिस जारी हुआ, जो राजीव को 7 जुलाई को मिला। 8 जुलाई को वे थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने उन पर रेप का आरोप बताया। राजीव डर गए। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोप से बचना है तो ड्राइवर सोनू से बात करें। सोनू ने 40 हजार रुपए मांगे। राजीव ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं।

विजिलेंस तक पहुंचा मामला :

राजीव ने अपनी बेबसी और पड़ोसी द्वारा की गई झूठी शिकायत के सबूत थाने में भी दिखाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार 10 जुलाई को राजीव विजिलेंस दफ्तर पहुंचे और पूरा मामला बताया। विजिलेंस ने ट्रैप प्लान किया। सौदा पहले 40 हजार से घटकर 20 हजार पर आ गया।

19 जुलाई को जैसे ही राजीव ने महिला थानाध्यक्ष को 20 हजार रुपए दिए, विजिलेंस ने थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और ड्राइवर सोनू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

परिवार को पुतुल पर था गर्व :

पुतुल कुमारी के पिता पहले सिनेमा हॉल में टिकट काटते थे। आज वह सरपंच हैं। पुतुल तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दो भाई घोड़ासाहन में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। हाल ही में पिता ने गांव में मकान बनवाया है। परिवार पुतुल की शादी की तैयारी में जुटा था, लेकिन रिश्वतखोरी ने परिवार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

पहले भी पकड़े गए थानाध्यक्ष :

समस्तीपुर में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मथुरापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को भी विजिलेंस ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। वह भी अब तक सस्पेंड चल रहे हैं। फिलहाल पुतुल कुमारी के खिलाफ विभागीय जांच जारी है।