Samastipur News : समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में सोमवार की सुबह एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चे का शव देखने से लगता है कि उसे बेरहमी से मारा गया है। उसके चेहरे और पीठ पर चोट के निशान हैं, जबकि गर्दन टूटी हुई है। मुंह से खून भी निकल रहा था। ऐसा प्रतीत होता है कि मारपीट के बाद गर्दन मरोड़कर हत्या की गयी है।

मृतक की पहचान शहर के धुरलख वार्ड संख्या-31 निवासी मोहम्मद मुस्तकीम के 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सैफ के रूप में हुई है। वह रविवार शाम से लापता था। शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

परिजनों ने बताया कि बच्चा रविवार की शाम से लापता था। वह घर से खेलने के लिए निकला था, जब काफी देर तक जब घर नहीं लौटा तब परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन रात में कुछ पता नहीं चला। इस बीच सोमवार की सुबह सूचना मिली कि गंगापुर में सड़क किनारे झाड़ी में एक बच्चे का शव मिला है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई।

मृतक छात्र के पिता मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि 12 कट्ठा जमीन को लेकर बीते कई सालों से परिवार में ही विवाद चल रहा था। उन्हें आशंका है कि इसी विवाद में बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।


वहीं इस मांमले में मुसरीघरारी थाना की पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है। परिजनों ने जमीन विवाद की बात बताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।


