Samastipur News : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड को समस्तीपुर में बड़ा झटका लगा है। सोमवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता शंकर साह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद ने शामिल हो गए। उन्होंने उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की मौजूदगी में सदस्यता ली।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब बिहार को तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व की जरूरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक चुके है, उनसे राज्य संभल नहीं रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट है। पुरे सूबे अपराधियों द्वारा व्यवसायियों को टार्गेट किया जा रहा है। सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अब बिहार को केवल तेजस्वी यादव ही संभाल सकते है। तेजस्वी यादव के विजन तथा इनके एजेंडे से प्रभावित होकर वे राजद में शामिल हो रहे है।


इस अवसर पर समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शंकर साह का स्वागत करते हुए कहा कि समस्तीपुर शहर सहित संपूर्ण जिले में इनकी छवि सादगी पसंद समाजसेवी तथा गरीबों के हमदर्द की रही है। इनके आने से संपूर्ण जिला में राजद के पक्ष में माहौल बनेगा तथा राजद जिले के सभी दस विधानसभा सीटों पर विजय पताका लहरायेगी।


इस मौके पर मोरवा विधायक सह राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू , मखदुमपुर विधायक सतीश दास, प्रदेश प्रवक्ता मोo एजाज, प्रमंडल प्रभारी मोo फैयाज आलम, पूर्व कार्यालय सचिव चंदेश्वर सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद थे।


