Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में डीजे वाहन की ठोकर से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में डीजे वाहन की ठोकर से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में शादी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब डीजे वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा गांव की है। मृतक की पहचान महमदपुर सकड़ा वार्ड 11 निवासी मो. मोफिल का पुत्र मो. शहजाद (26) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया और मृतक के शव को घटनास्थल पर ही रखकर सड़क जाम कर दिया।

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार को गांव के मोहम्मद कलामुद्दीन की पुत्री की शादी थी। जिस को लेकर बारात रामपुर किशनपुर युसूफ से आया था। इस दौरान डीजे पर डांस कर रहे लोगों के बीच नोंक झोंक हुई और डीजे वाहन वहां से निकल कर चल दिया। इस दौरान बारात देखकर वापस जा रहे मो. शहजाद को डीजे वाहन कुचलते हुए फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने उसे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तीन दर्जन से अधिक बारातियों को बंधक बना लिया और मृतक के शव को सकड़ा से मुरिया स्थान जाने वाली सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल था।

मृतक शहजाद के चाचा मोहम्मद वकील ने बताया कि मृतक भाई में अकेला था।शहजाद की 11 साल पहले शादी हुई थी। मृतक के एक पुत्र साफिया (5) एवं एक पुत्री साहिल परवीन (2) की है। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। गांव के रहने वाले कमालुद्दीन की लड़की की शादी रविवार की रात में हुई थी।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि डीजे वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। परिजनों केआवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।