Samastipur News : बिहार में इन दिनों अपराध बेकाबू हो गया है। लगातार हो रहे हत्या से लगता है राज्य में पुलिस-प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है। अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब समस्तीपुर में 5 दिनों से लापता एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। परिजनों का युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना मोहिउद्ददीननगर थाने के हसनपुर गांव की है।

मृतक की पहचान गांव के स्व. कृष्ण राय के बेटे अरविंद्र राय (36) के रूप में की गई है। अरविंद पशु खरीद बिक्री का काम करता है। वह पिछले पांच दिनों से लापता थे। इनका शव रविवार की सुबह गंगा नदी किनारे मरगंग पुल के पास मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुटी है। मृतक अरविन्द के बड़े भाई संजय राय ने गांव के ही लोगों साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है।

घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि उनका भाई अरविंद पशु खरीद बिक्री का काम करता है। 15 जुलाई की शाम करीब साढे सात बजे गांव के ही विनोद राय उसे अपने साथ बुलाकर ले गए थे। इसके बाद जब वह रात 11 बजे तक घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की।

इस दौरान परिजन विनोद राय के पास गए तो उन्होंने कहा कि अरविंद्र उनके साथ गया जरूर था, लेकिन बीच में ही दोनों अलग-अलग हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। इस मामले में मोहिउद्ददीननगर थाने में आवेदन भी दिया गया था।

मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार देर शाम गांव में ही मरगंग पुल के पास लोगों को दुर्गंध आने का एहसास हुआ। इसके रविवार की सुबह से लोगों ने खोजबीन शुरू की। तब उनके भाई का शव गंगा नदी किनारे मरगंग पुल के पास मिला। शव एकदम फुला हुआ था। देखने से लग रहा है कि उसकी हत्या उसी दिन करने के बाद शव को मरगंग से फेंक दिया गया था।

भाई का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। आंशका जताई जा रही है कि सभी ने मिल कर साजिश के तहत इसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया है।

इस मामले में मोहिउद्ददीन नगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि मरगंग पुल के पास से युवक का शव मिला है। शव काफी गला हुआ है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना किस कारण से हुई है। इसकी जांच की जा रही है। अभी परिवार की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

