Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा पुल, विधायक ने घटिया निर्माण पर उठाए सवाल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा पुल, विधायक ने घटिया निर्माण पर उठाए सवाल.

 

समस्तीपुर, 20 जुलाई 2025 | अनुभव कुमार

 

Samastipur News : समस्तीपुर शहर के सटे जितवारपुर हकीमाबाद में बूढ़ी गंडक नदी पर 47 करोड़ की लगत से बन रहे पुल उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा है। इसे लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने घटिया निर्माण पर सवाल उठाए हैं। जानकारी के अनुसार पुल की पाली (किनारी), स्लैब और रैलिंग में दरारें और टूट-फूट देखी गयी है।

इस बीच रविवार दोपहर को समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल के निर्माणाधीन स्लैब में दरारें देखी गयी। जिसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की और मौके पर मौजूद इंजीनियर को तत्काल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिया है।

 

 

इस दौरान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मीडिया को बताया कि यह पुल उनकी मांग पर बन रहा है और दिसंबर 2025 तक इसका निर्माण पूरा होना निश्चित किया गया है। इससे पुल के बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को यातायात में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस पुल निरीक्षण के दौरान निर्माण में कई अनियमितताएं सामने आईं, जिसके चलते उन्होंने पुल निर्माण में कोताही बरतने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

 

 

विधायक ने कहा कि पुल निर्माण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह जनता और सरकार के पैसों से बन रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में आये दिन निर्माण में गड़बड़ी के कारण पुल गिरने की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। ऐसे में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए वे इस मुद्दे को बिहार विधान सभा में भी उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे।

इस मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जितवारपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया चंदन कुमार, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार, राजद नेता रितेश कुमार पिंकू, समाजसेवी नुनु भारती, राजद नेता बिट्टू रजक, संतोष कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, रवि आनंद, मनोज कुमार राय, मंतोष कुमार, जयलाल राय, रंजीत कुमार रंभू, मो. अमरोज और ग्रामीण मौजूद थे।