Samastipur

Samastipur Love Affair : समस्तीपुर से शादीशुदा महिला प्रेमी संग भागी, उत्तराखंड से बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Love Affair : समस्तीपुर से शादीशुदा महिला प्रेमी संग भागी, उत्तराखंड से बरामद.

 

समस्तीपुर की रहने वाली 28 वर्षीय साबरिन प्रवीण को उत्तराखंड के युवक रईस अली से फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच पहले मैसेंजर पर बातें शुरू हुईं। बातचीत बढ़ी तो रईस ने महिला से उसका मोबाइल नंबर मांगा। साबरिन ने बेझिझक नंबर दे दिया। इसके बाद फोन पर लंबी बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं।

 

करीब डेढ़ साल तक बातचीत के बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। प्रेम परवान चढ़ा तो शादीशुदा जिंदगी को छोड़कर महिला ने प्रेमी संग नई जिंदगी शुरू करने की ठान ली। 14 जुलाई को साबरिन अपने बच्चों को छोड़कर घर से भाग गई।

बताया गया कि साबरिन की शादी चार साल पहले मोहम्मद अशरफ से हुई थी। अशरफ की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने साबरिन से निकाह किया था। दोनों को एक बेटा भी है।

पत्नी के अचानक लापता होने के बाद साबरिन के पिता ने पूसा थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को उत्तराखंड से बरामद कर लिया गया। रविवार को दोनों को समस्तीपुर लाया गया और मेडिकल जांच कराई गई।

प्रेमी रईस अली ने पुलिस के सामने बताया कि वह अपनी मर्जी से उत्तराखंड आया था। उसने माना कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए डेढ़ साल से बात हो रही थी। साबरिन ने पहले ही शादीशुदा होने की बात बता दी थी, लेकिन दोनों का प्यार बढ़ता गया और नतीजा ये हुआ कि महिला अपनी शादीशुदा जिंदगी छोड़कर घर से भाग गई।

फिलहाल पुलिस ने युवक रईस अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।