Bihar

Bihar Monsoon 2025 : बिहार में कब आएगा मानसून? आईएमडी ने जारी किया बड़ा अपडेट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Monsoon 2025 : बिहार में कब आएगा मानसून? आईएमडी ने जारी किया बड़ा अपडेट.

 

Bihar Monsoon 2025 : राजधानी समेत पूरे राज्य में मौसम सामान्य बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवा के कारण उमस का असर होने के साथ ही गर्मी का प्रकोप थम गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। अधिकांश हिस्सों में वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

 

आज भी बारिश की संभावना : राजधानी समेत आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है। उत्तरी भागों के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और 30-40 और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में हुई बारिश : पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों में पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, सुपौल, जमुई, बांका, मधेपुरा के विभिन्न इलाकों में बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 46.2 मिमी बारिश पूर्णिया के ढेंगराघाट में दर्ज की गई। बुधवार को पटना और आसपास के इलाकों में धूप और बूंदाबांदी के साथ मौसम सामान्य रहा।

राजधानी का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान डेहरी में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति: किशनगंज के चरघरिया में 42.6 मिमी, बहादुरगंज में 34.6 मिमी, अररिया के रानीगंज में 29.4 मिमी, अररिया में 29 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 28.8 मिमी, अररिया के सिकटी में 24.6 मिमी, कटिहार के कदवा में 24.4 मिमी, पूर्णिया में 23.7 मिमी, श्रीनगर में 22.6 मिमी बारिश हुई.

अररिया के जोकीहाट में 19.4 मिमी, जमुई के चकाई में 14.8 मिमी, सीतामढी के डुमरा में 13.8 मिमी, फारबिसगंज में 11.4 मिमी, कटिहार में 10 मिमी, बांका के बरहट में 10 मिमी, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 8.4 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 8.2 मिमी बारिश हुई.

मानसून के जल्द पहुंचने की संभावना :

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी कहर बरपा रही है। वहीं, बिहार में मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, चार से पांच दिनों में देश में मानसून के प्रवेश की संभावना है। राज्यों की बात करें तो यूपी के कुछ इलाकों में 15 जून तक और बिहार में 10 जून तक इसके पहुंचने की संभावना है।

बिहार में मानसून के प्रवेश की संभावित तिथि 13-15 जून है। ऐसे में इस बार मानसून के पहले पहुंचने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले साल राज्य में मानसून पांच दिनों की देरी से 20 जून को पहुंचा था। इस दौरान सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई थी। इस बार उम्मीद है कि अगर समय से पहले राज्य में मानसून आ गया तो अच्छी बारिश हो सकती है।