बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज बीएसईबी आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जारी होगा।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 ( Bihar Board Inter Result 2025 ) दोपहर 1:15 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना कार्यालय में जारी किया जाएगा।




परीक्षार्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकेंगे। बीएसईबी इंटर की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट ( Bihar Board Inter Result 2025 ) एक साथ आएगा।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इंटर परिणाम की घोषणा करेंगे। बिहार बोर्ड आज बोर्ड मूल्यांकन समाप्त होने के 16वें दिन रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी।
परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया गया था। पिछले साल यानी 2024 के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की बात करें तो कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21% रहा था। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा था।