Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में तेजस्वी बोले- अब नीतीश से बिहार नहीं संभलने वाला है!

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में तेजस्वी बोले- अब नीतीश से बिहार नहीं संभलने वाला है!

 

समस्तीपुर। बुधवार को हरिशंकरी हाई स्कूल के मैदान में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन के समर्थन में आयोजित जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला।

 

तेजस्वी ने कहा कि पिछले 20 सालों में भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार की एक पूरी पीढ़ी को बेरोजगारी, पलायन, अपराध, जर्जर शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार और बाढ़ राहत घोटालों से बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा—“बेरोजगारी हम सबकी दुश्मन है, इसे जड़ से खत्म करेंगे।”

तेजस्वी ने याद दिलाया कि पिछली 17 महीने की सरकार में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई थी। उन्होंने वादा किया कि जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा—“लालू जी ने सामाजिक न्याय दिया, अब हम आर्थिक न्याय देंगे। बेरोजगारी, महंगाई और घूसखोरी को क्लीन बोल्ड करेंगे।”

उन्होंने कहा कि “उम्र में भले छोटा हूं, पर जुबान का पक्का हूं। जो वादा करूंगा, सरकार बनने के 20 दिन के भीतर पूरा करूंगा।” तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई पर आधारित होगी। महिलाओं के लिए उन्होंने ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा दोहराई, जिसके तहत प्रति माह ₹2,500 यानी सालाना ₹30,000 और 5 साल में ₹1.5 लाख की सहायता दी जाएगी।

सभा में VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है और बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में भय, भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल है।

अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने कहा कि स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर का चहुमुखी विकास किया है। उन्होंने कहा कि अब पूरा पान समाज और सहनी समाज महागठबंधन के साथ है।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि क्षेत्र की जनता के स्नेह और आशीर्वाद से वे समस्तीपुर विधानसभा को विकास का मॉडल बना सके हैं। उन्होंने कहा—“नेता नहीं, बेटा बनकर पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा।”

सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की, संचालन माकपा नेता सत्यनारायण सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय मुखिया राजीव कुमार राय ने किया।
अतिथियों का स्वागत विधायक शाहीन ने माला, बुके, मोमेंटो और चादर देकर किया। इस दौरान प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मिथिला की लोक परंपरा ‘सामा-चकेवा’ भेंट की।