News

Samastipur News : समस्तीपुर में सीएम की दो जनसभाएं खराब मौसम के कारण रद्द, सड़क मार्ग से पहुंचे मोरवा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में सीएम की दो जनसभाएं खराब मौसम के कारण रद्द, सड़क मार्ग से पहुंचे मोरवा.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री की निर्धारित दो जनसभाएं मोरवा और वारिसनगर में आयोजित की जानी थीं, लेकिन लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से दोनों कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा।

 

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री पटना से सड़क मार्ग के जरिए मोरवा पहुंचे। वहां वे चकलालशाही चौक पर करीब एक मिनट के लिए रुके और जेडीयू प्रत्याशी विद्यासागर निषाद को माला पहनाकर जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।

 

जनसभा रद्द होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को कहा। इसके बाद वे शिवाजीनगर के लिए रवाना हो गए, जहां वे वारिसनगर सीट से एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी मांजरिक मृणाल के समर्थन में प्रचार करेंगे।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मौसम में सुधार होने पर मुख्यमंत्री की अगली जनसभाओं के लिए नया कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा।