समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के करेह नदी में सोमवार को नहाने के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा छठ पर्व के दिन उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था।
मृतक की पहचान गिद्दा गांव वार्ड संख्या 1 निवासी अशोक यादव के पुत्र ऋतुराज के रूप में हुई है। बताया गया कि ऋतुराज अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था, जहां गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों के अनुसार, मृतक की मां अनीता देवी ने छठ व्रत रखा था और शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी कर रही थीं। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पिता अशोक यादव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ऋतुराज चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था।
घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी नगर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष के तहत मिलने वाली सहायता राशि परिजनों को उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी।


