Samastipur News : समस्तीपुर में नॉर्थ बिहार रेलवे पत्थर व्यवसायी संघ की बैठक हुई, जिसमें ट्रांजिट परमिट का विरोध किया गया। शहर के मूसापुर स्थित एक निजी होटल के सभागार आयोजित इस बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा पत्थर व्यवसायी को कई निर्देश जारी किए हैं, जिससे इस व्यवसाय पर संकट उत्पन्न हो गया है।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा धर्म कांटा सीसीटीवी, ट्रांजिट परमिट प्रावधानों को लाकर पत्थर व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है। इस नियम के लागू होने पर पत्थर के दाम में 5 रुपये सीएफटी में बढ़ोतरी हो जायेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज की बैठक में संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अगर सरकार इस नियम को वापस नहीं लेती है तो आगामी 1 अप्रैल से पत्थर व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जायेंगे।


इस दौरान संघ के सचिव संजीव सिंह ने बताया कि कारोबारी व्यापार से प्राप्त राशि का भुगतान जीएसटी के माध्यम से विभाग को करते हैं। साथ ही पत्थर का जीएसटी और रैक खाली करने का खर्च भी वहन करते हैं। सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में पत्थर की आपूर्ति के साथ ट्रांसपोर्टिंग पर भी खर्च होता है। साथ ही रेल लोडिंग और माइनिंग की रॉयल्टी भी देना होता है। जिससे कारोबारियों पर पहले से ही काफी लोडिंग का बोझ है।

अब अगर ऐसा नियम लाया गया तो हम कारोबारी ठप हो जाएंगे। जिससे पत्थर से हो रहे सभी निर्माण कार्य बाधित हो सकते हैं। अगर पत्थर कारोबारी संघ ऐसा करता है तो जिले के कर्पूरी ग्राम स्थित रेलवे रैक प्वाइंट पर कार्यरत पांच सौ मजदूरों की रोजी-रोटी पर असर पड़ सकता है।