Bihar

Bihar Election 2025 : समस्तीपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Election 2025 : समस्तीपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान.

 

समस्तीपुर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मियों ने मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से लोकतंत्र के इस महापर्व में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए विशेष मतदान की व्यवस्था की गई है, जो शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हो रही है।

 

विशेष मतदान के लिए संत कबीर महाविद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल (मोहनपुर) और समाहरणालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर विधानसभा-वार काउंटर और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

संत कबीर महाविद्यालय केंद्र पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा और सहायक नोडल पदाधिकारी अनुष्का कुमारी ने मतदान प्रक्रिया का संचालन किया। उनके मार्गदर्शन में कर्मियों को बैलट पेपर प्राप्त करने से लेकर मतदान कर मतपेटिका में डालने तक हर चरण में सहयोग मिला।

वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल मोहनपुर केंद्र पर वरीय पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मतदान प्रक्रिया की निगरानी की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक कर्मी बिना किसी बाधा के अपना मतदान कर सके। तीनों केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारियां और कर्मियों का सहयोग अनुशासित एवं सकारात्मक माहौल को दर्शा रहा था।

मतदान के बाद अधिकांश कर्मियों ने जिला प्रशासन की कार्यकुशलता और सुचारू प्रबंधन की सराहना की। उनका कहना था कि यह व्यवस्था समस्तीपुर प्रशासन की संवेदनशीलता और लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कई कर्मियों ने मतपत्र से मतदान करने के अनुभव को गर्व और जिम्मेदारी से जुड़ा बताया।

जिला प्रशासन की यह पहल लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी की भावना को और मजबूत करती है। जानकारी के अनुसार, खगड़िया, शेखपुरा, नालंदा, दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मधेपुरा, भोजपुर और बक्सर समेत प्रथम चरण में मतदान वाले जिलों के लिए तैनात करीब 1566 कर्मियों ने आवेदन दिया था, जिनके आधार पर यह विशेष मतदान कराया जा रहा है।