समस्तीपुर डाक प्रमंडल की ओर से दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह में मेगा मेला आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए समस्तीपुर के वरीय डाक अधीक्षक दिनेश साह ने बताया कि मेगा मेला का उद्देश्य डाक विभाग, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि इस मेला में विभिन्न योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, डाक बीमा, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) आदि की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, जो डाक कर्मी इन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने में उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
डाक अधीक्षक ने बताया कि मेला की तैयारी डाक प्रमंडल स्तर पर शुरू कर दी गई है और इसे सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी दी जा रही है।


