Samastipur News : समस्तीपुर रेल पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जीआरपी की विशेष टीम ने समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर ट्रेनों में महिला यात्रियों का पर्स चोरी करने वाले तीन महिला चोरों को रोसड़ा जंक्शन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अनीता चौधरी, काजल कुमारी, प्रीति चौधरी शामिल हैं. ये सभी लखीसराय जिला के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके के पास से चोरी के 7000 रुपये नकद बरामद किया है।

बताया गया है कि हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार की रहने वाली संजीता खातून पैसेंजर ट्रेन संख्या 63345 सहरसा-समस्तीपुर से समस्तीपुर जाने के लिए हसनपुर जंक्शन पर सवार हो रही थी। इस दौरान उनका पर्स चोरी हो गया। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना हसनपुर जीआरपी थाना प्रभारी को दी। जिसके बाद जीआरपी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि हसनपुर जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला चोरों के झुंड ने गाड़ी में उक्त महिला यात्री का लेडीज पर्स उदा दिया। उनके पर्स में 7000 रुपये नकद और यात्रा टिकट सहित अन्य सामान थे। इसकी शिकायत पर जीआरपी थाना प्रभारी ने रोसड़ा स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए सभी यात्री की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक महिला से लेडीज पर्स सहित नगद 7000 रुपये बरामद हुई।


जिसके बाद उस महिला को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पूछताछ में पकड़ी गई महिलाओं अपराधियों ने अपने अपराध के तरीके के बारे में बताया। जिसमें उसने कहा कि वह सभी मिल जुलकर व एक राय होकर स्टेशनों पर किसी गाड़ी में चढ़ने व उतरने के दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वे महिला यात्रियों को चारों तरफ से घेर लेते हैं और धक्का मुक्की कर उनके लेडीज पर्स और सामान आदि चुरा लेते हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं , जो पैसेंजर ट्रेनों को निशाना बना कर घटनाओं को अंजाम देकर फिर भाग जाया करती थी।
