Samastipur

Rosera

Samastipur News: अमित शाह समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी के लिए करेंगे जनसभा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: अमित शाह समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी के लिए करेंगे जनसभा.

 

समस्तीपुर के रोसरा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार के प्रचार में गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पहुंच रहे हैं। रोसरा स्टेडियम में सभा का आयोजन किया गया है। रोसरा में कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। अमित शाह पहली बार भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में रोसरा पहुंच रहे हैं। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से लेकर भाजपा के कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जोर-जोर से जुटे हुए हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के तर्ज पर ही अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भी तीन हैंगर का निर्माण किया गया है, जहां करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। हालांकि भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम साहनी का दावा है कि यहां एक लाख से अधिक लोग अमित शाह को सुनने के लिए पहुंचेंगे। यहां से वह रोसरा से भाजपा के उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार के लिए वोट मांगेंगे। वीरेंद्र कुमार दूसरी बार यहां से चुनावी मैदान में हैं। पहली बार वे पिछली बार यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अशोक राम को हराकर विधानसभा पहुंचे थे।

तीन लेयर में की गई है सुरक्षा की व्यवस्था

अमित शाह की सुरक्षा तीन लेयर में की गई है। हेलीपैड और मंच की सुरक्षा एसपीजी के जिम्मे रहेगी। सभा स्थल पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। जबकि प्रवेश स्थल पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। जहां पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे और मेटर डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश दी जाएगी। वीआईपी और सामान कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग प्रवेश स्थल बनाया गया है। महिलाओं के लिए भी अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है।