Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर एक विचाराधीन कैदी की मौत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराया गया था अस्पताल में भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर एक विचाराधीन कैदी की मौत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराया गया था अस्पताल में भर्ती.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की बुधवार की रात सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक कैदी की पहचान समस्तीपुर शहर के काशीपुर वार्ड 34 मोहल्ला निवासी शिवजी प्रसाद गुप्ता के पुत्र मनोज कुमार गुप्ता (54 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्हें बुधवार की शाम को सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

   

सीने में दर्द के बाद इलाज के दौरान मौत:

इस संबंध में नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने बताया कि मनोज गुप्ता और उनकी पत्नी पूनम गुप्ता पर वर्ष 2016 के एक पुराने मामले में कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। वारंट के आधार पर नगर पुलिस ने 15 फरवरी की सुबह करीब सात बजे काशीपुर स्थित उनके घर से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेजा गया था। जेल में बुधवार की शाम मनोज ने सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद उसे तत्काल जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा था। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा पोस्टमार्टम:

इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि रात में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई। मौत की सूचना जेल प्रशासन को दे दी गई है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में इस कैदी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन को सूचना दे दी गई है।

वहीं इस मामले में मंडल कारा अधीक्षक प्रशांत ओझा ने बताया कि बुधवार की दोपहर कैदी ने सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद जेल के अंदर ही उसकी ईसीजी व अन्य जांच कराई गई, हालत में सुधार नहीं होने पर उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस मामले में मृतक मनोज की पत्नी अभी भी जेल में बंद है।

Leave a Comment