Bihar News: बिहार में रविवार को एक बड़ा नाव हादसा हो गया। इस हादसे में 6 बच्चे डूब गए, जिसमें दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, सूचना मिलने के बाद भगवानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया, बाकी चार बच्चों की तलाश जारी है।

तालाब से दो शव बरामद, चार बच्चों की तलाश जारी:

जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांधी मैदान स्थित तालाब में नाव पर सेल्फी लेने के दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई, जिससे छह बच्चे डूब गए। इनमें से दो को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बाकी चार बच्चों की तलाश में गोताखोरों की टीम लगी हुई है। मृतक बच्चों की पहचान प्रतापटांड़ शेरपुर निवासी गोपाल साह के 15 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार और श्रवण साह के 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।



कैसे हुआ हादसा?
भगवानपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ ने बताया कि नाव पर छह बच्चे सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई और सभी बच्चे पानी में गिर गए। इसके बाद जुटे ग्रामीणों ने दो बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने बाकी चार बच्चों की तलाश के लिए विशेष टीम लगा दी है।
गांव में पसरा मातम:
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से तालाब के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने और नौका विहार पर नजर रखने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।