Bihar

PM Modi Live : इंतजार खत्म ! पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान की 19वीं किस्त, किसानों के खाते में पहुंचे 22 हजार करोड़.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


PM Modi Live : इंतजार खत्म ! पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान की 19वीं किस्त, किसानों के खाते में पहुंचे 22 हजार करोड़.

 

PM Modi Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार, 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है। इस बार PM मोदी ने बिहार के भागलपुर से 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी है। 19वीं किस्त के रूप में देश भर के किसानों के खाते में करीब 22,000 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर की गई है। वहीं इस योजना के तहत बिहार के 80 लाख किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि भेजी गयी है।

   

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपए देती है। जो 2,000 रुपए की 3 किस्‍तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। इनमें पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है। योजना के तहत सरकार अब तक 18 किस्तों में किसानों के खाते में करीब 3.46 करोड़ रुपये पात्र किसानों के खाते में भेजा गया है।

18वीं किस्त में 9.4 करोड़ किसानों को मिला था लाभ :

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। तब 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी गई थी। यानी टोटल 20 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में वितरित होती है। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई यह योजना लाखों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता साबित हुई है।

Leave a Comment