Bihar

Bihar Politics : सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान ! भागलपुर में आगामी चुनाव को लेकर कही ये बात, बता दिया किसके साथ रहेंगे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Politics : सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान ! भागलपुर में आगामी चुनाव को लेकर कही ये बात, बता दिया किसके साथ रहेंगे.

 

 

Bihar Politics :  बिहार के भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ यह साफ कर दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे, बल्कि यह भी कहा कि अब देश में कहीं भी उनके नेतृत्व में विकास होगा। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोगों को पता होना चाहिए कि सब उनके साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता से समर्थन भी मांगा। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी को लगातार समर्थन मिल रहा है। पीएम मोदी पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं. अब इधर-उधर कुछ नहीं। अब उनके नेतृत्व में और विकास होगा। हम समाज के सभी लोगों के लिए काम कर रहे हैं।

   

पीएम मोदी ने बिहार के विकास में दिया बड़ा योगदान :

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। यह खुशी की बात है कि बिहार के साथ-साथ पूरे देश के किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना की राशि भेजी जा रही है। आज बिहार के किसानों के खाते में पैसा जाएगा। आपको बता दें कि हमारा शुरू से ही खेती-किसानी पर फोकस रहा है। कृषि रोड मैप के लागू होने से कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही मछली, दूध, मांस और अंडे का उत्पादन भी बढ़ा है। मछली उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर बन गया है। बिहार के विकास में पीएम मोदी भरपूर सहयोग दे रहे हैं। इस बजट में बिहार को देश के बजट में मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड समेत कई सौगातें मिलीं. इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।

सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी राज पर फिर हमला बोला :

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को हम सत्ता में आए। लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलते हुए उन्होंने याद दिलाया कि हमारे सत्ता में आने से पहले क्या स्थिति थी, शाम के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे। हिंदू-मुस्लिम करते रहते थे. मुसलमानों का वोट लेते थे और उन पर ध्यान नहीं देते थे। सड़कें नहीं थीं – बिजली की क्या स्थिति थी, पटना में सिर्फ आठ घंटे बिजली आती थी।

इसके बाद हमने कितना काम किया। राज्य में डर का माहौल नहीं है। अब बिहार में लड़के-लड़कियां रात 11 बजे तक काम कर रहे हैं। बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा पर कितना काम हुआ. 2005 में राज्य का बजट 28 हजार करोड़ रुपये था। हमने लगातार काम किया। अब बिहार का बजट तीन लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपको पता होना चाहिए कि सब लोग पीएम मोदी के साथ हैं। उनके नेतृत्व में देश विकास कर रहा है।

Leave a Comment