Bihar

BPSC TRE : तीसरे चरण में उत्तीर्ण सवा लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अगले माह.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
BPSC TRE : तीसरे चरण में उत्तीर्ण सवा लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अगले माह.

 

 

बिहार के सवा लाख से अधिक शिक्षकों को मार्च में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में चयनित 66 हजार अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करीब 65 हजार नियोजित शिक्षकों को भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। दोनों तरह के नियुक्ति पत्र का वितरण पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों चुनिंदा शिक्षकों के बीच किया जा सकता है। शेष को संबंधित जिले में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

   

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी से चयनित तीसरे चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तिथि नौ मार्च मानकर तैयारी की जा रही है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तिथि की विधिवत घोषणा अभी नहीं की गयी है। विभाग ने जिलों के पदाधिकारियों को इसी तिथि के अनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि शीघ्र ही तिथि घोषित होगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी कर ली गयी है। बीपीएससी के द्वारा आवंटित जिलों में इनकी काउंसिलिंग हुई है।

नियुक्त पत्र प्राप्त करने के बाद ये सभी शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे। इसके बाद विद्यालय में इनका योगदान कराया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों के 21,911, मध्य विद्यालयों के 16,989, माध्यमिक विद्यालयों के 15,250 और उच्च माध्यमिक के 12,195 शिक्षक अभ्यर्थियों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधित नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही है।

मालूम हो कि राज्य सरकार का निर्णय है कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए नियोजित शिक्षकों को पांच मैके दिये जाएंगे। दो चरण की सक्षमता परीक्षा हो चुकी है। पहले चरण में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र पहले ही दिया जा चुका है। तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए भी आवेदन की तिथि भी जारी हो गयी है।

Leave a Comment