PM Modi Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के भागलपुर में रथ पर सवार होकर मंच पर पहुंचे। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। सीएम नीतीश कुमार ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। सीएम नीतीश कुमार हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते नजर आए। एयरपोर्ट ग्राउंड लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ है। मंच पर एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। चिराग पासवान ने कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर हम निकले हैं, पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में हम उस संकल्प को जरूर पूरा करेंगे। आप लोग पीएम मोदी का स्वागत करें।

मखाने की माला पहनाकर पीएम का स्वागत:

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को मखाने की बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।


इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी लगातार हमारा साथ दे रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं। अब इधर-उधर की कोई बात नहीं है। अब उनके नेतृत्व में और विकास होगा। हम समाज के सभी लोगों के लिए काम कर रहे हैं। अब बिहार में लड़के-लड़कियां रात 11 बजे तक काम कर रहे हैं। उन्होंने जनता से कहा कि आपको पता होना चाहिए कि सभी लोग पीएम मोदी के साथ हैं। उनके नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है।

किसानों को देंगे 22 हजार करोड़ की सौगात :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसमें बिहार के 80 लाख किसान शामिल हैं। बिहार के किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पीएम का यह तीसरा बिहार दौरा है।
भागलपुर किसान सम्मान निधि योजना की छठी वर्षगांठ का गवाह बनेगा। किसान सम्मान निधि की शुरुआत साल 2019 में 24 फरवरी को हुई थी। पीएम भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में बने मंच पर लगी स्क्रीन को छूकर डीबीटी सिस्टम के जरिए लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। मंच पर लगी स्क्रीन से वह कुछ किसानों से बात भी करेंगे। इस बात की प्रबल संभावना है कि पीएम बिहार में रेशम, जूट, मखाना आधारित उद्योग की घोषणा करेंगे। भागलपुर में करीब पांच हजार करोड़ की नई परियोजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।