Samastipur

Samastipur Rail News : समस्तीपुर मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान में 2521 बेटिकट यात्रियों से 18 लाख की जुर्माना वसूली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Rail News : समस्तीपुर मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान में 2521 बेटिकट यात्रियों से 18 लाख की जुर्माना वसूली.

 

 

Samastipur Rail News : समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 2521 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे रेलवे को 17.82 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसकी जानकारी रेल मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

   

रेलवे के अनुसार इस अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए आरपीएफ जवानों के साथ-साथ दरभंगा सहित पूरे समस्तीपुर मंडल में 198 टीटीई को तैनात किया गया, जिन्होंने टिकट जांच एवं यात्रियों को उचित मार्गदर्शन देने का कार्य किया।

 

 

इस दौरान दरभंगा स्टेशन पर विशेष किलाबंदी अभियान भी चलाया गया, जिसके तहत स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों पर टिकट जांच कर्मियों एवं आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया। इस जांच अभियान के दौरान 701 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 5 लाख 91 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

इसके अलावा, आरक्षित कोचों में बिना आरक्षण यात्रा कर रहे यात्रियों को सामान्य श्रेणी के कोचों में स्थानांतरित किया गया।

रेलवे के अनुसार रेलवे लगातार इस तरह के जांच अभियानों को जारी रखेगा ताकि बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाई जा सके और उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।

Leave a Comment