Bihar

Fire in DMCH : दरभंगा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, मरीजों में मची अफरातफरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Fire in DMCH : दरभंगा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, मरीजों में मची अफरातफरी.

 

 

Fire in DMCH : बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में रविवार को अचानक आग लग गई। जिससे अस्पताल में मौजूद मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद मरीज अस्पताल से बाहर निकलने लगे। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मरीजों को तेजी से अस्पताल से निकलते देखा जा सकता है।

   

जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन सूचना के करीब एक से डेढ़ घंटे तक दमकल की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि डीएमसीएच के मातृ एवं शिशु विभाग के इमरजेंसी वार्ड में आग लगी थी। आग लगने के कारण स्त्री रोग विभाग में इलाज करा रहे मरीजों को लेकर परिजन सुरक्षित स्थानों पर भागने की कोशिश करने लगे। अस्पताल कर्मचारियों के मुताबिक स्त्री रोग विभाग के लेबर रूम के बगल वाले कमरे में एक फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से काफी धुआं निकलता देख मरीजों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी।

सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। साथ ही अस्पताल में मौजूद कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। आखिरकार एक से डेढ़ घंटे बाद अस्पताल कर्मियों ने मरीजों के परिजनों की मदद से आग पर काबू पाया।

स्त्री रोग विभाग में एक फ्रिज में वैक्सीन रखी हुई थी, जिसमें आग लग गई और पूरे भवन परिसर में धुआं फैल गया। ड्यूटी पर तैनात सिस्टर इंचार्ज के अनुपस्थित रहने के कारण वार्ड का ताला तोड़ा गया। आग लगने के दौरान विभाग में लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहा था। फिर फ्रिज की लाइन को काटा गया और पानी डालकर उसे बुझाया गया। हालांकि, तब तक फ्रिज में रखी सभी वैक्सीन जलकर नष्ट हो चुकी थी।

इस संबंध में डीएमसीएच के ऑर्थो विभाग में तैनात स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें मरीज के परिजनों से आग लगने की सूचना मिली थी कि लेबर रूम के पास से काफी धुआं निकल रहा है, जब वे मौके पर पहुंचे तो जिस कमरे में आग लगी थी, उसमें ताला लगा हुआ था। ड्यूटी पर तैनात सिस्टर इंचार्ज भी गायब थी। इसके बाद उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर देखा तो एक फ्रिज में आग लगी हुई थी, जिसे मरीज के परिजनों की मदद से बुझाया गया और बाहर निकाला गया।

Leave a Comment