Samastipur

Samastipur New Expressway : समस्तीपुर से होकर गुजरेगी दो 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, विकास को मिलेगी नई गति.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur New Expressway : समस्तीपुर से होकर गुजरेगी दो 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, विकास को मिलेगी नई गति.

 

Samastipur New Expressway : समस्तीपुर जिले के विकास को नई गति मिलने जा रही है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बिहार में प्रस्तावित दो बड़ी सड़क परियोजनाओं रक्सौल से हल्दिया और पटना से पूर्णिया के निर्माण को मंजूरी दे दी है। ये दोनों 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे समस्तीपुर जिले से होकर गुजरेंगे। ये दोनों सड़कें निर्माणाधीन भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित हैं।

 

इन सड़कों के निर्माण से जिले को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद समस्तीपुर और पटना के बीच की दूरी मात्र 2 घंटे में तय की जा सकेगी। इससे जिले के उद्योग, व्यापार और कृषि को बढ़ावा मिलेगा। किसान अपनी उपज को दूसरे राज्यों में आसानी से बेच सकेंगे।

बताया गया कि रक्सौल से हल्दिया एक्सप्रेसवे ताजपुर, मुसरीघरारी और दलसिंहसराय होते हुए बेगूसराय से गुजरेगा। वहीं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे हसनपुर, रोसड़ा, विभूतिपुर, उजियारपुर, सरायरंजन और जंदाहा से होकर गुजरेगा। इन दोनों एक्सप्रेस-वे को लेकर विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। भूमि अधिग्रहण की दिशा में काम आगे बढ़ाया जा रहा है।

वहीं, जिले में पहले से ही आमस दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है। ये सभी सड़कें भारतमाला परियोजना के तहत बनाई जा रही हैं। इनका निर्माण पूरा हो जाने के बाद जिले के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। दरभंगा एयरपोर्ट से पूर्णिया, पटना और कोलकाता जाने में कम समय लगेगा।

पटना-पूर्णिया सड़क के निर्माण से समस्तीपुर से राजधानी पटना और सीमांचल का सफर आसान हो जाएगा। अभी जहां पटना जाने में 3-4 घंटे लगते हैं, वहीं नई सड़क के निर्माण से यह दूरी घटकर महज 2 घंटे रह जाएगी। इसी तरह रक्सौल-हल्दिया कॉरिडोर जिले को पूर्वी भारत के व्यापारिक बंदरगाह हल्दिया से जोड़ेगा। रक्सौल-हल्दिया मार्ग भारत-नेपाल व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण गलियारा होगा।

इस मार्ग पर जिला एक प्रमुख पड़ाव के रूप में उभरेगा। इससे व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और किसानों को सीधा लाभ होगा। जिले में गोदाम, परिवहन, होटल और लॉजिस्टिक्स जैसी सुविधाओं का विस्तार होगा।

किसानों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी:

सड़क निर्माण से लेकर उसके बाद की व्यावसायिक गतिविधियों से जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के कारण निजी क्षेत्र के निवेश की संभावना भी बढ़ेगी। यह जिला कृषि आधारित है। यहां से सब्जियां, मसाले, फल और अन्य उत्पाद अब सड़क मार्ग से कोलकाता के बाजार तक तेजी से पहुंच सकेंगे। इससे किसानों को बेहतर कीमत मिल सकेगी।