समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर प्रधान डाकघर और दलसिंहसराय मुख्य डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्रों को रोजाना 40 पासपोर्ट बनाने का स्लॉट मिला हुआ है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि रोजाना का आधा स्लॉट भी भर नहीं पा रहा है।
कारी डाक अधीक्षक दिनेश साह ने बताया कि पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों की कम रुचि विभाग के लिए चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा या कानूनी पहचान के लिए पासपोर्ट जरूरी दस्तावेज है, लेकिन जिले में लोग आवेदन ही नहीं कर रहे।

पिछले सितंबर महीने में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दोनों पासपोर्ट सेवा केंद्रों को मिलाकर कुल 640 आवेदन प्रोसेस किए गए। इनमें से
- समस्तीपुर प्रधान डाकघर से 513 आवेदन,
- जबकि दलसिंहसराय डाकघर से 127 आवेदन प्राप्त हुए।
- दोनों केंद्रों में प्रतिदिन औसतन
- समस्तीपुर में 20-25 आवेदन,
- और दलसिंहसराय में 7-8 आवेदन ही आए।
अधिकारियों का कहना है कि सेवा में किसी प्रकार की कमी नहीं है, प्रक्रिया भी पूरी तरह पारदर्शी और सुगम है। इसके बावजूद 40 स्लॉट में आधे से भी कम आवेदन आना विभाग के लिए गंभीर विषय है।
डाक विभाग अब इस पर मंथन कर रहा है कि आखिर जिले में लोग पासपोर्ट बनवाने में दिलचस्पी क्यों नहीं ले रहे हैं।


