Sports

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी की सुनामी में बह गए इंग्लैंड के गेंदबाज, यूथ वनडे सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी की सुनामी में बह गए इंग्लैंड के गेंदबाज, यूथ वनडे सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त.

 

Vaibhav Suryavanshi : भारतीय अंडर-19 टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है। अब तक इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जिस तरह बोला है, उससे इंग्लैंड के अंडर-19 गेंदबाजों में उनका खौफ साफ देखने को मिला है। नॉर्थम्पटन के मैदान पर 2 जुलाई को खेले गए इस सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया को 269 रनों का लक्ष्य मिला, जिसमें वैभव की 31 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर महज 34.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

इस पारी के दम पर वैभव ने ऋषभ पंत के साथ एक खास क्लब में भी जगह बना ली है। वैभव ने यूथ वनडे में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। बारिश के कारण 40 ओवर के इस तीसरे यूथ वनडे मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। जब ​​टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी कर रहे वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 38 रनों की साझेदारी हो सकी। यहां से वैभव को विहान मल्होत्रा ​​का साथ मिला जिसमें दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 73 रनों की तेज साझेदारी देखने को मिली।

इस दौरान वैभव ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वैभव भारत की तरफ से यूथ वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए, इस लिस्ट में सबसे पहले नाम ऋषभ पंत का है जिन्होंने साल 2016 में नेपाल के खिलाफ मैच में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। वैभव ने इस मैच में अपनी 86 रनों की पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 277.41 रहा। वैभव ने तीन मैचों में कुल 17 छक्के लगाए हैं

इस सीरीज में अब तक कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें वैभव के बल्ले से 17 छक्के देखने को मिले हैं। वैभव इस समय इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में 59.66 की औसत से 179 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 213.09 रहा है। आपको बता दें कि अब इस सीरीज का चौथा मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया के पास अजेय बढ़त लेने का मौका भी रहेगा।