Samastipur

Samastipur Weather Alert : समस्तीपुर में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, दिन-रात के तापमान में बड़ा अंतर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Weather Alert : समस्तीपुर में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, दिन-रात के तापमान में बड़ा अंतर.

 

समस्तीपुर में अब ठंड ने दस्तक तेज कर दी है। शाम चार बजे के बाद से लेकर सुबह तक शीतल हवाएं लोगों को कंपा रही हैं। हालांकि दोपहर में अभी भी हल्की गर्मी बनी हुई है, जिससे सर्द-गर्म के कारण सर्दी, बुखार और बदन दर्द जैसी बीमारियां बढ़ने लगी हैं।

 

शनिवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है। दिन और रात के तापमान में लगभग दोगुना अंतर लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवा करीब 8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है, जिससे कनकनी बढ़ रही है। सुबह की आर्द्रता 90 प्रतिशत और दोपहर में 55 प्रतिशत दर्ज की गई।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि हरियाणा और राजस्थान में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनने लगी है, जिसका असर बिहार पर भी पड़ेगा। आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री कम रहने की संभावना है।

ठंड बढ़ने के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी तेज हो गई है।