LNMU University : बिहार राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय कर्मचारी संघ के 28वें महाधिवेशन में मिथिला विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के रसायन विभाग के प्रयोगशाला प्रभारी (ग्रेड-2) प्रमोद कुमार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए संयुक्त मंत्री पद पर निर्वाचित किया गया। उन्हें निर्विरोध चुना गया।

इस उपलक्ष्य में 4 जुलाई (शुक्रवार) को समस्तीपुर कॉलेज परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. मीणा प्रसाद, डॉ. सत्यम कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अनिल सिंह, शशि शेखर, दीपक कुमार, गौरव विकास, मुकेश कुमार सिंह सहित दो दर्जन से अधिक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस दौरान सभी ने प्रमोद कुमार को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वह अपने कार्यकाल में महाविद्यालय के कर्मचारियों की आवाज को मजबूती से विश्वविद्यालय स्तर तक पहुँचाएंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत रहेंगे।


इस अवसर पर कॉलेज में प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।



