समस्तीपुर | उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने एनडीए पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर मतदाताओं को परेशान किया गया, लेकिन इस बार जनता बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
शनिवार की रात रोड शो के बाद मीडिया से बातचीत में आलोक मेहता ने कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने उजियारपुर में विकास की एक लंबी लकीर खींची है।
उन्होंने बताया कि अब तक 267 सड़कों का निर्माण, 22 पुस्तकालयों की स्थापना, और 22 सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया गया है, ताकि ग्रामीणों को शादी या सामाजिक कार्यक्रमों में किसी तरह की परेशानी न हो।

ग्रामीण शिक्षा और सामुदायिक विकास पर जोर
मेहता ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बच्चों की पढ़ाई के लिए 116 स्थानों पर सामुदायिक अध्ययन स्थल (चबूतरा) बनाए गए हैं।
इसके साथ ही कर्पूरी ठाकुर के नाम पर 250 लोगों की क्षमता वाला हॉल भी बनवाया गया है।
उन्होंने कहा, “अगर जनता तीसरी बार मौका देती है, तो दलसिंहसराय में एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला ‘सम्राट अशोक भवन’ बनवाया जाएगा। विकास की इस रफ्तार को आगे बढ़ाना ही मेरा लक्ष्य है।”
एनडीए पर तीखा हमला
राजद प्रत्याशी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर के माध्यम से चुनाव आयोग ने दावा किया कि बिहार में विदेशी घुसपैठिए हैं, लेकिन अब तक एक भी विदेशी का प्रमाण नहीं दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सिर्फ भावनाएं भड़का कर जनता को बांटने की राजनीति कर रही है।


