Samastipur

Samastipur Police : शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर समस्तीपुर में अब तक 488 गिरफ्तारियां.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर समस्तीपुर में अब तक 488 गिरफ्तारियां.

 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए समस्तीपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन लगातार सघन निगरानी, तलाशी और धरपकड़ अभियान चला रहा है।

 

एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिन-रात अभियान चलाकर अब तक कई महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं। एसपी कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच पुलिस ने कुल 488 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। ये गिरफ्तारियां अपराध, वारंटियों, संदिग्ध गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामलों में की गई हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 9 पिस्टल, कई कारतूस और मैगजीन बरामद की हैं।

यह कार्रवाई चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की दिशा में अहम मानी जा रही है। चुनाव अवधि में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने जिलेभर में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है। कार, बाइक, पिकअप और ट्रक समेत कई वाहनों की तलाशी ली गई है। अब तक पुलिस ने 17 लाख 2 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है। सबसे अधिक वसूली 15 अक्टूबर को हुई, जब एक ही दिन में 2 लाख 13 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई अनुशासन और सतर्कता बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने देशी और विदेशी शराब की कई खेपें पकड़ी हैं।

शराब माफियाओं और अवैध सप्लाई नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी है। इसके अलावा, केंद्रीय बलों की सहायता से की गई तलाशी में 51 हजार 200 रुपए नकद जब्त किए गए हैं। पैसे ले जाने वालों से जब धन का स्रोत और उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो सका, तो पुलिस ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार राशि जब्त कर ली। चेक पोस्टों पर की गई कार्रवाई के दौरान 9 पिस्टल, कई कारतूस और मैगजीन भी बरामद की गई हैं।