समस्तीपुर पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस लाइन में गमगीन और शोकाकुल माहौल बन गया। यह घटना समस्तीपुर जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में तैनात सिपाही वंदना कुमारी की है, जो स्नान के दौरान फांसी के फंदे पर लटकती पाई गईं।

पुलिस के अनुसार, मधेपुरा निवासी वंदना कुमारी अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में सीसी ट्रेनिंग के तहत तैनात थीं और समस्तीपुर के दूधपूरा स्थित पुलिस लाइन में अन्य महिला सिपाहियों के साथ रहती थीं। गुरुवार की सुबह वंदना जब बाथरूम में स्नान करने गईं, तो काफी समय तक बाहर नहीं निकलीं। कुछ देर बाद, जब उनकी सहकर्मी स्नेहलता बाथरूम में गईं, तो उन्होंने वंदना को दुपट्टे से झूलता हुआ पाया। यह नजारा देख स्नेहलता स्तब्ध रह गईं और तुरंत अन्य सिपाहियों को सूचना दी। पुलिस लाइन में तुरंत अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के बीच अफरातफरी मच गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के लिए नमूने एकत्र किए। घटना को लेकर पुलिस महकमे में शोक और स्तब्धता का माहौल है, जबकि वंदना के परिजनों को सूचना दी गई है।

