Bihar

Bihar Government JE Salary Hike : बिहार सरकार के जूनियर इंजीनियर का मानदेय 36000 से हुआ 60000.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Government JE Salary Hike : बिहार सरकार के जूनियर इंजीनियर का मानदेय 36000 से हुआ 60000.

 

बिहार सरकार ने इस साल की दिवाली को खास बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत 1,627 कनीय अभियंताओं के मानदेय में वृद्धि की गई है, जो उन्हें एक आर्थिक संजीवनी प्रदान करेगी। यह कदम राज्य सरकार की कर्मचारियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और दिवाली के अवसर पर संविदा कर्मियों के लिए एक उत्साहवर्धक उपहार साबित हो सकता है।

   

जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवाली से पहले वेतन पुनरीक्षण का निर्देश दिया था। जिसके तहत कनीय अभियंताओं का मानदेय 36,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया गया है। यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी। मंत्री ने कहा, “यह अंतिम वेतन पुनरीक्षण अक्टूबर 2019 में किया गया था और उसके बाद से इस पर विचार चल रहा था।”

जल संसाधन विभाग के साथ ही अन्य विभागों में भी इस मानदेय वृद्धि का लाभ मिलेगा। इनमें जल संसाधन विभाग के 774, योजना एवं विकास विभाग के 275, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 150, लघु जल संसाधन विभाग के 123, भवन निर्माण विभाग के 84, पथ निर्माण विभाग के 76, ग्रामीण कार्य विभाग के 63 और नगर विकास एवं आवास विभाग के 47 कनीय अभियंता शामिल हैं।

हालांकि, कई अन्य विभागों में संविदा कर्मियों ने अभी भी मानदेय वृद्धि की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें भी सरकारी कर्मियों जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। आने वाले दिनों में राज्य सरकार का इस पर क्या निर्णय होता है, इस पर सभी की नजरें होंगी।

   

Leave a Comment