Samastipur

Samastipur News: गणतंत्र दिवस पर वारिसनगर के निजी शिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण, “संविधान एवं लोकतंत्र” विषय पर हुई विचार-गोष्ठी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: गणतंत्र दिवस पर वारिसनगर के निजी शिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण, “संविधान एवं लोकतंत्र” विषय पर हुई विचार-गोष्ठी.

 

वारिसनगर (समस्तीपुर): गणतंत्र दिवस के अवसर पर वारिसनगर प्रखंड के मन्नीपुर मंदिर के समीप स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में “संविधान एवं लोकतंत्र” विषय पर एक विचार-गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

 

विचार-गोष्ठी को संबोधित करते हुए अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि यदि हम देश को विश्व में शीर्ष स्थान पर देखना चाहते हैं, तो हमें सबसे पहले संविधान में निहित सिद्धांतों और मूल कर्तव्यों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण तभी संभव है जब हर नागरिक अपने दायित्वों को समझे और उनका ईमानदारी से निर्वहन करे।

उन्होंने आगे कहा कि संविधान निर्माताओं ने भारत को गणतांत्रिक स्वरूप देकर सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है, ताकि देश के हर नागरिक को समान अधिकार और अवसर मिल सके। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से संविधान के मूल्यों को अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम में बी.बी. फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मो. तैयब परवेज, स्थानीय कॉलेज के उप-प्राचार्य शिवशंकर कुमार, निदेशक मो. शरीफ आलम उस्मानी, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजउल इस्लाम रिज्जू, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कॉलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन शरण, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, समाजसेवी ई. राजेश कुमार, राजद सचिव जयलाल राय, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, समाजसेवी अनिल सरकार, मो. तौफीक उमर, मो. अमरोज, मो. यूसुफ सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।