बिहार के लिए गौरव का क्षण तब आया, जब पटना सिटी के एक घोड़े ने राष्ट्रीय स्तर की अश्वदौड़ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
पटना सिटी के मारूफगंज निवासी रूदल यादव के घोड़े बाबर ने राष्ट्रीय अश्वदौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर देशभर में बिहार का नाम रोशन किया है। यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता कच्छ अश्वपालक ग्रुप द्वारा गुजरात के भुज स्थित वेकारिया रण में 16 से 18 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी।

इस प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से आए करीब 300 घोड़ों ने हिस्सा लिया। बाबर को घुड़सवार मेधु ने दौड़ाया। घुड़सवार मेधु के अनुसार, बाबर ने मात्र 300 सेकेंड में 3500 मीटर की दूरी तय कर सभी प्रतिद्वंद्वी घोड़ों को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया।
बाबर की इस ऐतिहासिक जीत से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय निवासी आलोक साह ने कहा कि विजेता घोड़े बाबर और पूरी टीम का भव्य स्वागत किया जाएगा।


